तेज बारिश गर्मी से मिली राहत, उमस बढ़ी
महासमुंद। पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा और सुबह गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई जिससे मौसम खुशनुमा लेकिन धूप निकलने के बाद उमस बढ़ गई।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक हवाओं का असंतुलन बनने के कारण छत्तीसगढ़ और निचले राज्यों में एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना है, साथ ही उत्तरी कर्नाटक से लेकर दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रॉफ लाइन बनी। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक एंटी साइक्लोनिक सकुर्लेशन की वजह से देश का मौसम काफी मार्च की गर्मी की बजाए सुहाना बना हुआ है। इसकी वजह से ज्यादातर देश के पूर्वी हिस्सों में आज बारिश हो रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने आॅरेंज अलर्ट जारी किया था। आज सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही थी बादल ने आसमान घेर रखा था और करीब साढे आठ बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई और आधे घंटे जमकर बारिश हुई इस दौरान जिले के कई हिस्सों में ओला गिरने की भी खबर है हालांकि यह ओलावृष्टि मामूली थी। सुबह हुई बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखी गई। लेकिन 12 बजे अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहा और उमस भी बढ़ गई।