शिशुपाल पर्वत से मिली 15 दिन पुरानी लाश
हाथ और पैर की हड्डियां टूटी मिली
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित शिशुपाल पर्वत के नीचे से एक युवती की लाश मिली है। युवती की हाथ और पैर के हड्डियां टूटी हुई मिली है। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश पुरानी होने के कारण PM के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। बलौदा पुलिस घटाना की छानबीन में जुटी है।
महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 140 किलोमीटर दूर स्थित शिशुपाल पर्वत है। रविवार की सुबह आसपास के ग्रामीणों को सड़न की बदबू आने के कारण लोगों ने करीब जाकर देखा तो लाश पड़ी हुई है। लोगों ने इसकी जानकारी गांव के कोटवार की दी। कोटवार ने इसकी सूचना बलोदा थाना प्रभारी को बताया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाई है। लाश करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है।
पंचनामा के बाद युवती की शरीर पर है चोट के निशान मिले हैं। हाथ और पैरों के हड्डियां टूटी हुई पाई गई है। पुलिस हत्या है या आत्महत्या इसकी भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी उत्तम तिवारी का कहना है लाश पुरानी होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। उंचाई से गिरने के कारण हाथ पैर की हड्डियां टूटी हुई है। आसपास के थाने में कोई मिसिंग रिपोर्ट की भी तस्दीक कर रहे हैं।
बता दें कि शिशुपाल पर्वत करीब 1200 फिट ऊचाई की है। यहां लोग पर्यटन के तौर पर घूमने आते हैं। इसे पहले भी यहां सेल्फी लेने के दौरान उपर से गिरकर 2-3 मौत हो चुकी है।