आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चों के पालकों ने पालिका अध्यक्ष को बताई समस्या

महासमुंद। वेडनर मेमोरियल स्कूल में आरटीई (राइट टू एजुकेशन) के तहत अध्ययनरत बच्चों के पालकों ने नगरपालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू से मिलकर अपनी समस्या बताई। पालकों ने नपाध्यक्ष को बताया कि उनके बच्चे वेडनर स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ रहे हैं। 8वीं कक्षा तक बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई हुई। अब कक्षा 9वीं से स्कूल द्वारा इन सभी बच्चों के पालकों से फीस मांगी जा रही है। जिससे पालक चिंतित हैं। पालकों ने बताया कि वे सभी गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। भारी भरकम फीस वे नहीं भर पाएंगे। सभी पालक बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने पालिका अध्यक्ष श्री साहू से इस दिशा में उचित पहल कर समाधान की मांग की। श्री साहू ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनीं तथा उच्च स्तर पर मामले को संज्ञान में लाकर पहल करने आश्वस्त किया। इस दौरान रूपा भारती, जगेंदर साहू, मनोज स्वर्णकार, विनोद साहू, मनोज चंद्राकर, तुषार मदनकार, इंदर सिंग, चित्रलेखा, अनामिका यादव, प्रदीप गौतम आदि उपस्थित थे।