जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन संपन्न

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
महासमुंद 22 मार्च 2025/ महासमुंद जिला पंचायत अंतर्गत आज जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मिलन जिला पंचायत महासमुंद में विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, येतराम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, राज्य आयोग की सदस्य सरला केसरिया ,पूर्व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष ओपी चौधरी, नगर पालिका महासमुंद उपाध्यक्ष देवी चंद राठी ,पूर्व जनपद अध्यक्ष महासमुंद यतेंद्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोगरा पटेल ने शपथ ली तत्पश्चात उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर ने शपथ ली। तत्पश्चात क्रमशः जिला पंचायत सदस्यों जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, श्रीमती सृष्टि अमर चंद्राकर, श्रीमती देवकी पटेल, नयन पटेल ,रवि साहू फरो दिया,करण सिंह दीवान, श्रीमती रामदुलारी सिंहा , श्रीमती जगमोती भोई, श्रीमती सीमा लोकेश नायक, श्रीमती देवकी दीवान,श्री मोक्ष प्रधान ,लोकनाथ बारी, श्रीमती कुमारी भास्कर शामिल है। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमन्य नागरिक मौजूद थे।