दो लोगों से महुआ शराब बरामद
महासमुंद। बसना और सरायपाली में शराब जब्ती के मामलों में दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बसना पुलिस ने बताया कि 20 मार्च को बसना -बिलाईगढ़ मार्ग किनारे ग्राम रसोड़ा में वार्ड-3 बसना निवासी कमलेश नायक (26) से 7 लीटर महुआ शराब बरामद कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह सरायापाली थाना क्षेत्र के ग्राम बैदपाली रोड सप्ताहिक बाजार के पास रिसेकेला निवासी कार्तिकेश्वर चौहान (32) से 2 लीटर महुआ शराब जब्त कर धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।