किराना दुकान के सामने से बाइक चोरी

महासमुंद। खल्लारी में एक किराना दुकान के सामने से बाइक चोरी हो गई। खल्लारी पुलिस को ग्राम सिंघी निवासी कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि वह 19 मार्च को सामान खरीदने बाइक से खल्लारी गया था। शाम करीब 6.30 बजे अपनी बाइक सीजी 06 जीएच 8809 को गुप्ता किराना स्टोर्स के सामने खड़ी कर लॉक किया और बाजू घर में बैठा था। शाम करीब 7.30 बजे देखा तो बाइक वहां नहीं थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।