आरटीई की तहत आवेदन 31 तक

धमतरी 21 मार्च 2025। निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटों पर कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश के लिए 31 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन की पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 31 मार्च 2025 तक चलेगी। जिले में आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आरटीई पोर्टल https://rte.cg.nic.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र और आवेदन के लिए पात्रता की जानकारी भी आरटीई पोर्टल के छात्र पंजीयन उपलब्ध है। ऑनलाईन फॉर्म भरने के बाद आवेदक निजी विद्यालय के नोडल प्राचार्य के पास आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज जमा करना होगा।