समूह की महिलायें मुर्गियां पालकर करेंगी आय अर्जित

कुरूद में संचालित आधुनिक पोल्ट्री फार्म का कलेक्टर ने किया अवलोकन
धमतरी 21 मार्च 2025/ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज कुरूद में संचालित आधुनिक पोल्ट्री फार्म का अवलोकन किया। उन्होंने फार्म के संचालक अनूप देवांगन से फार्म संबंधी विस्तृत जानकारी ली। श्री देवांगन ने बताया कि फार्म में 2 हजार मुर्गियां है, जिनसे वे अंडा उत्पादन करते है। श्री देवांगन ने यह भी बताया कि वह अपने फार्म में सोनाली, बटेर, कड़कनाथ और ब्लैक स्ट्रालाप के मुर्गियों के अंडों का उत्पादन करता है और उनसे निकलने वाले चूजों को बेचता है। फार्म में अंगूरा नस्ल के खरगोश का भी पालन कर रहा है। साथ ही फार्म में उसने 30 हजार क्षमता की हैचरी भी बना रखी है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने फार्म को देखकर खुश हुए और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इससे समूह की महिलाओं को लिंक करें, ताकि महिलायें यहां से चूजे खरीदकर उनका पालन करें और उन्हें बेचकर आय अर्जित कर सकें। कलेक्टर ने समूह के संचालक श्री देवांगन को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो, वे पूरा सहयोग करेंगे।