अंतरराष्ट्रीय विपणन विषय पर महाविद्यालय में सेमिनार

महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य परिषद के तत्वावधान में एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए अंतरराष्ट्रीय विपणन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रो. अजय कुमार राजा ने कहा कि आज के इस दौर में इस तरह के सेमिनार की उपयोगिता बढ़ती जा रही है, विद्यार्थियों में तार्किक और विषय संबंधित गुणों के विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस तरह के सेमिनार द्वारा किसी विषय पर गहन चर्चा का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही उस विषय की सम्पूर्ण जानकारी एक साथ कई लोगों तक सम्प्रेषित की जा सकती है। राजेश्वरी सोनी व मनबोध चौहान ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि सेमिनार देने से आपकी तार्किक क्षमता एवं मनोबल में विकास होता हैं। एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं में अंतरराष्ट्रीय विपणन प्रश्नपत्र के अंतर्गत आयोजित विभागीय सेमिनार में छात्रा रिंकी साहू ने अंतरराष्ट्रीय विपणन के परिचय संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में छात्रा रश्मि अग्रवाल, अदिति, विधि सोनी, प्रीति मांझी, मेनिका, पायल, रसप्रीत, निम्मी एवं छात्र श्रेयांश सोनी, तुषार सहित एम काम के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।