मृतक किसान के परिजनों से मिले कांग्रेसजन

महासमुंद। ग्राम सिंघनपुर के किसान आत्महत्या मामले में जिले के कांग्रेसियों ने मृतक किसान पूरन निषाद के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. रश्मि चंद्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहित ध्रुव, खिलावन साहू ब्लॉक अध्यक्ष, आलोक नायक जिला मीडिया प्रभारी, दारा साहू सेक्टर प्रभारी, सृष्टि ध्रुव जनपद सदस्य, ममता चंद्राकर, मृतक के पुत्र कुलेश्वर, टिकेश्वर निषाद, भागीराम निषाद, लालजी भारती, भागी साहू, बेनी निषाद, हीरालाल साहू, पुराणिक निषाद उपस्थित रहे। जारी प्रेस नोट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मृतक किसान पूरन निषाद के परिजनों को शासन से मुआवजा दी जाए और बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।