पराली जलाने लगाई आग से ट्रेक्टर ट्रॉली व धान के कट्टे क्षतिग्रस्त

महासमुंद। बागबाहरा के ग्राम बिहाझर में शनिवार दोपहर पराली जलाने के लिए लगाई गयी आग बालाजी राईस मिल के परिसर तक पहुँच गई जिससे दो ट्रेक्टर ट्रॉली सहित शेड में रखे धान के कट्टे और परिसर के भूसे आग की चपेट में आ गया। जिससे 5-7 लाख रुपए की क्षति का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार आगजनी की घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई। आग की मुख्य वजह मिल के आसपास के खेतों का पैरा व पराली में लगी आग परिसर में झाड़ झंखड़ तक पहुँचने के कारण हुई। आग देखते ही देखते तेज हवा के कारण मिल के खुली जगह में पड़े भूसा आदि व धान के शेड के पास खड़ी दो ट्रॉलियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर मिल मालिक और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तीन घंटे में आग पर काबू पाया। मिल मालिक मनोज अग्रवाल ने बताया कि आग धान की थपी के भीतरी भाग तक पहुँच गई। जिस पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। क्षतिग्रस्त धान की बोरियों को समेटने के बाद ही क्षति का आंकलन संभव हो पाएगा।