कार की ठोकर से बाइक सवार 3 घायल

महासमुंद। नेशनल हाईवे 53 में भंवरपुर क्रॉसिंग के पास बाइक में सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला पहिया फट गया। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ग्राम बड़ेटेमरी निवासी संजय नेताम (25), जगदेव जगत (42) एवं ग्राम पालीडीह सरायपाली निवासी जगसाय जगत (50) के पैर फै्रक्चर हो गए। घटना की जानकारी 112 को दी गई साथ ही साथ नेशनल हाईवे 53 फोरलाइन टोल प्लाजा की 1033 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची तीनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। बाद उन्हें जिला चिकित्सालय महासमुंद रेफर किया गया।