जमीन विवाद को लेकर मारपीट

महासमुंद। जमीन विवाद को लेकर दो लोगों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर दी। तुमगांव पुलिस ने बताया कि खैरझिटी का चेतन ध्रुव 8 मार्च को दैहान के पास चौरा में बैठा था। उसी समय शाम करीब 7.30 बजे गांव के पवन ध्रुव, गज्जू साहू आए और जमीन विवाद की बात को लेकर गाली- गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।