कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण कार्यों की प्रगति एवं रोजगार से जोडऩे के संबंध में ली बैठक

राजनांदगांव 11 मार्च 2025। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत वार्षिक कार्य योजना के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जरूरतमंद एवं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान करने कहा। हितग्राहियों को प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार से जोडऩे के लिए कहा। उन्होंने लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से अधिक से अधिक सौर ऊर्जा से संबंधित प्रशिक्षण कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही लाईवलीहुड के ट्रेनिंग पार्टनर शाही एक्सपोर्ट को सिलाई प्रशिक्षण प्रदान कर स्वयं के कम्पनी में नियोजित किये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने नियोजन आधारित वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री देवेन्द्र कुमार व सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज राजनांदगांव एवं अन्य अधिकारीगण तथा शासकीय एवं अशासकीय, व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान उपस्थित थे।