50 रुपए से 5 हजार तक की पिचकारी

होली का बाजार सज कर तैयार, हर्बल गुलाल की डिमांड
महासमुंद। होली को लेकर बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारी व विभिन्न रंग के गुलाल व नगाड़ों की दुकानें सज गई हैं। वहीं होलिका दहन को लेकर भी शहर के गली मोहल्लों में तैयारियाँ शुरू हो गई है।
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ होली मनाने की तैयारी चल रही है। फिलहाल थोक दुकानों से छोटी-बड़ी दुकानों के साथ ही सड़क के किनारे दुकानें लगनी शुरू हो गई है। पिछले कुछ साल से बाजार में केमिकलयुक्त गुलाल की बिक्री में कमी आयी है वहीं हर्बल गुलाल की मांग ज्यादा दिख रही है। दुकानदारों का कहना है कि अब ग्राहक नए रंग के गुलाल की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग को ध्यान में रखकर नए रंग के गुलाल मंगाए गए हैं। इस बार हर्बल गुलाल ज्यादा मात्रा में मंगाए गए हैं। इसके अलावा बाजारों में कई तरह की पिचकारी बिक रही है। 50 से 5000 रुपये तक की पिचकारी बाजार में उपलब्ध है। बंदूक, राफेल, प्रेशर पिचकारी, बेलन, हथौड़ा, त्रिशूल-डमरु, टैंक, डोरेमान समेत तमाम प्रकार की डिजाइन की पिचकारी बिक रही है। इसी तरह नगाड़ा 120 रुपये से 600 रुपये तक बाजार में बिक रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि अभी बाजार तो सज गया है, लेकिन खरीददार कम आ रहे हैं, उम्मीद है कि एक-दो रोज में बाजार में रौनक आ जाएगी । होली के एक दिन पूर्व यानि 13 मार्च की रात होलिका दहन होगा। होलिका दहन की तैयारी में लोग जुट गए हैं। सूखी लकड़ियों समेत झाड़-झंखाड़ जगह-जगह इकट्ठा किए जा रहे हैं। नगर के मुख्य चौक-चौराहों सहित मोहल्लों के अलावा ग्रामीण अंचलों में कई जगह होलिका जलाई जाती है।