शराबी पुत्र ने की पिता से मारपीट

महासमुंद। बसना थाना अंतर्गत ग्राम जाड़ामुड़ा में एक शराबी बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता से गाली -गलौज कर मारपीट की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ग्राम जाड़ामुड़ा निवासी कपूरचंद प्रधान ने बताया कि तीन भाइयों मेें वह सबसे छोटा है, उसके दो बड़े भाई संकीर्तन प्रधान व कीर्तन प्रधान है। 7 मार्च की रात में खाना खाकर अपने कमरा में सो रहा था तभी रात 10 बजे झगड़ा विवाद होने की आवाज आने पर कपूरचंद प्रधान उठा बाहर निकल कर देखा तो उसके बड़े भाई कीर्तन प्रधान के घर से आवाज आ रही थी, जहां जाकर देखा तो उसके बड़े भाई संकीर्तन प्रधान का लड़का हेमराज प्रधान शराब के नशे में कीर्तन प्रधान के घर आया हुआ था व कीर्तन प्रधान के घर वालों व अपने पिता संकीर्तन प्रधान के साथ गाली -गलौज कर विवाद कर रहा था,कपूरचंद के मना करने पर, उसे तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाला कहकर मां-बहन की गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल से फेंक कर मारा, जिससे कपूरचंद के सिर पर चोट आई है।