गोस्वामी समाज का होली मिलन 16 को

महासमुंद। छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला इकाई महासमुंद का होली मिलन कार्यक्रम 16 मार्च को ग्राम लभरा कला में रामेंद्र प्रकाश गिरि के निवास में आयोजित है। समाज के जिला अध्यक्ष तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि होली मिलन का कार्यक्रम पारंपरिक रूप से रंग गुलाल लगाकर तथा नगाड़े की थाप पर फाग गीत गायन के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले सदस्यों तथा पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शंकर पुरी, ओमप्रकाश पुरी, हुलास गिरि, डिगेंद्र गिरि, यशवंत गिरि, देव गिरि, डोगेंद्र गिरि आदि तैयारी में लगे हैं।