आंतरिक परिवाद समिति की हुई बैठक
महासमुंद। आंतरिक परिवाद समिति की बैठक विगत दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेशिया एवं समिति की पीठासीन अधिकारी दुर्गा ज्योति राव ने कीं। बैठक में समिति के सदस्य डॉ. मनीषा मिंज चिकित्सा अधिकारी, मंजू सिरमौर प्रभारी प्राचार्य, एमपीडब्ल्यू प्रशिक्षण केंद्र महासमुंद, निरंजना शर्मा समाज सेविका, नीलू धृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक महासमुंद, जीपी चंद्राकर लेखापाल एवं कन्हैयालाल धीवर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान समिति में नीलू धृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं सुजाता रामटेके सहायक ग्रेड-03 को नए सदस्य के रूप में मनोनीत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही आगामी महिला दिवस के उपलक्ष्य में 17 मार्च को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से बचाव एवं जागरुकता बढ़ाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया।