ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत

महासमुंद। सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। बसना पुलिस ने बताया कि ब्राम्हणपुरी निवासी चिंताराम चतुर्वेदी 6 मार्च की सुबह 10 बजे बाइक स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी-06 जीसी4405 से ग्राम जमनीडीह अपने रिश्तेदार के घर गया था। वापसी में शाम करीब 5.40 बजे वह ग्राम झारबंद के पास सड़क किनारे खड़े सोल्ड आयसर ट्रैक्टर से टकरा गया, जिससे चिंताराम के सिर व चेहरे में चोट आई है। उन्हे एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत बताया। पुलिस ने मामले में 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।