शराब पीने की सुविधा देते तीन लोगों पर कार्रवाई

महासमुंद। बागबाहरा और महासमुंद पुलिस ने शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहे तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। बागबाहरा पुलिस ने बाजार चौक स्थित अंडा ठेला में वार्ड 13 फुलवारी पारा निवासी यशवंत सोनवानी (36) और बाजारपारा बागबाहरा निवासी बल्लू सोनवानी अपने घर में लोगों को शराब पीने की सुविधा दे रहा था । आरोपी के खिलाफ धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम बिरकोनी के तुलसी राम साहू को चखना ठेला में शराब पीने की सुविधा मुहैया कराते हुए पाया। आरोपी के खिलाफ धारा 36 सी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।