ट्रैक्टर की टक्कर से मां-बेटी घायल
महासमुंद। तालाब से पैदल घर जा रही मां-बेटी ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गईं। रिपोर्ट पर पटेवा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस को कमल साहू ने बताया कि 3 मार्च को पूजा साहू और उनकी पुत्री मायरा साहू श्याम नगर झलप के तालाब से वापस घर जा रही थी। दोपहर करीब 1.30 बजे घर के ही सामने पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी – 08 एबी 8082 के चालक ने ठोकर मार दी। उन्हेंं इलाज के लिए झलप के अस्पताल में दाखिल कराया गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है।