नि:शुल्क ब्लड ग्रुप व शुगर जांच शिविर

महासमुंद। मां डिजिटल एक्स-रे व पैथोलॉजी सर्विसेस द्वारा बस स्टैंड दुर्गा पूजा उत्सव समिति परिसर दादाबाड़ा में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर जांच, वजन, हाइट नि:शुल्क मापा गया। 6 व 7 मार्च को आयोजित उक्त नि:शुल्क जांच परीक्षण शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने नि:शुल्क ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर जांच कराकर अपना वजन माप करवाया। शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। प्रमुख रूप से लैब संचालक ललित कुमार चक्रधारी, इशू चंद्राकर, नरेश यादव, चुरामन यादव, लक्ष्मी साहू, दीप यादव, कैलाश मानिकपुरी, बंटी साहू आदि उपस्थित रहे।