गोठान से सोलर सिस्टम चोरी

महासमुंद। ग्राम रूढ़ा के गोठान से सोलर सिस्टम चोरी के मामले में सिंघोड़ा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत रूढ़ा के सरपंच रेशमलाल पटेल (47) ने रिपोर्ट लिखाई है कि रूढ़ा के गोठान में क्रेडा विभाग द्वारा सोलर पंप स्थापित किया गया था जिसमें से 8 नग पैनल, केबल 200 मीटर, कंट्रोलर, पाइप 200 फीट अज्ञात ने पार कर दी। रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है।