शराब पिलाने की सुविधा देते दो पर कार्रवाई
महासमुंद। शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे दो लोगों के खिलाफ कोमाखान पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस को शराब भठ्ठी कोमाखान के पास दो लोगों द्वारा लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी लुकूपाली थाना कोमाखान निवासी कन्हैया धीवर (46) और बंधापार थाना कोमाखान निवासी डिगेश बघेल (29) के खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।