विद्युत वितरण कंपनी ने 82 उपभोक्ताओं की काटी कनेक्शन

तो 23 ने जमा किए 3.84 लाख
महासमुंद। जिले में विद्युत वितरण कंपनी ने लंबित बिजली बिल बकायादारों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता वीबीएस कंवर के निर्देशन में टीम गठित कर राजस्व वसूली के लिए खट्टी वितरण केंद्र के अंतर्गत बिजली बिल के लिए लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का सामूहिक लाइन विच्छेदन किया गया। इस दौरान खट्टी वितरण केंद्र के कुल बकाया राशि रुपये 23 लाख 24 हजार 731 रुपए वाले 82 उपभोक्ता जिनमें सुमित अग्रवाल (कोसरंगी), मनहरण गाड़ा, मनहरण मोंगर (आमाकोनी), संतोष, नंदकुमार चंद्राकर (खमहरिया), हेमंत टांडे, बाबूलाल ध्रुव (परसदा), परमेश्वर साहू, हेदेश्वर गिरी (खम्हारमुढ़ा) व अन्य की बिजली काटी गई। विच्छेदन उपरांत 23 उपभोक्ताओं ने 3 लाख 84 हजार 138 रुपए का भुगतान किया। राजस्व वसूली की कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी। यदि अनाधिकृत लाइन जोड़ी जाती है तो विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ता असुविधा से बचने के लिए बकाया बिजली बिल की राशि का हर माह भुगतान करें।