स्कूल को निर्माण के लिए सामग्री प्रदाय

बेलसोंडा। शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशन पारा बेलसोंडा में बेलसन क्रशर इंडस्ट्रीज ने रनिंग वाटर प्लेटफार्म, क्यारी बनवाने के लिए ईंट, रेती, गिट्टी का सहयोग प्रदान किया। इसके पूर्व इंडस्ट्रीज के संचालक ने इस विद्यालय के बच्चों के लिए हाउस ड्रेस के लिए 100 नग टी शर्ट प्रदान की थी। इंडस्ट्री के संचालक दीपक चंद्राकर ने बताया कि स्टेशन पारा बेलसोंडा के प्राथमिक विद्यालय में गरीब बच्चों को जब देखते हैं, तो उनके मन में उन बच्चों के प्रति कुछ सहयोग करने का मन करता है। प्रधान पाठक ममता चंद्राकर ने बताया कि जब-जब स्कूल के लिए हमने सहयोग मांगा तो खुले मन से इंडस्ट्री के प्रोप्राइटर दीपक चंद्राकर ने हमें सहयोग प्रदान किया और हमें आश्वासन दिया कि जब-जब शाला परिवार को सहयोग की आवश्यकता होगी वह सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।