जुआ खेल रहे तीन पर कार्रवाई

महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने सुखापाली- बंसुली मार्ग खेत किनारे जुआ खेल रहे तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी नूनपानी थाना सरायपाली निवासी सदानंद (29), वार्ड 12 सरायपाली निवासी सुनील वलेचा (45), बालसी थाना सरायपाली निवासी लक्ष्मण प्रधान (58) से 3500 रुपए नकद बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई।