जिले में फिर होगी 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा

शिक्षा विभाग ने जारी किया ब्लू प्रिंट
मॉडल प्रश्न व आंसर सीट का प्रारूप
महासमुंद। जिले में 14 साल बाद 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। 2010-11 के बाद से ही बोर्ड परीक्षा बंद है। अब तक स्थानीय परीक्षा अंतर्गत बच्चों को फेल नहीं किया जा रहा था। लेकिन, अब बच्चों को अच्छी तैयारी करनी पड़ेगी। उत्तीर्ण नहीं होने पर पूरक की पात्रता होगी। हालांकि छात्र पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाएगा तब उसे क्रमोन्नति देकर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
बता दें कि 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने समय सारिणी जारी कर दी है साथ ही ब्लू प्रिंट, मॉडल प्रश्न व आंसर सीट का प्रारूप जारी कर दिया है। समय सारिणी के अनुसार 5वीं की परीक्षा 17 से और 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। जिसमें जिले के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त व माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित निजी व गैर अनुदान प्राप्त हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे। दोनों ही बोर्ड निकटतम थानों में जमा कराएंगे। परीक्षा दिनांक को थाने से प्रश्न पत्र लाकर केंद्राध्यक्ष को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले दिए जाएंगे। परीक्षा संपन्न होने के बाद केंद्राध्यक्ष सभी उत्तरपुस्तिकाओं को उसी दिन संकुल प्राचार्य के पास जमा करेंगे जहां से संकुल प्राचार्य शाम 5 बजे तक बीईओ कार्यालय में जमा कराएंगे।
अशासकीय स्कूलों में असंतोष निजी स्कूलों को प्रति छात्र जमा कराने होंगे 55 रुपए
बीच सत्र में बोर्ड परीक्षा लिए जाने के निर्णय से कई अशासकीय स्कूल संगठनों में रोष है। इसे लेकर न्यायालय की शरण भी ली गई है। लेकिन, इस बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने 3 फरवरी को समय सारिणी भी जारी कर दी। शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों को कोई शुल्क नहीं देनी होगी। माशिमं से संबंधित निजी व गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों को 5वीं के लिए प्रति विद्यार्थी 55 रुपए व 8वीं के लिए प्रति विद्यार्थी 60 रुपए परीक्षा व्यय के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा। इस सबंध में जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने बताया कि जिला स्तरीय टीम का गठन कर लिया गया है, जो प्रश्न पत्र तैयार करेगी। आगामी तैयारियों के संदर्भ में बैठक कर सभी विषयों पर चर्चा कर ली गई है।
बोर्ड परीक्षा के केन्द्र बढ़े
छग बोर्ड परीक्षाएं इस बार 1 मार्च से शुरू होने वाली है। परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग सभी आवश्यक तैयारियों में जुटा है। इस बार 10वीं की परीक्षा 3 मार्च तथा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होने वाली है। दोनों परीक्षाएं 1 दिन के अंतराल में चलेंगी। विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय में इस बार 2 अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र खोले जा रहे हैं। अन्य ब्लॉकों में केन्द्र यथावत रहेंगे। जानकारी के अनुसार कुछ वर्षों से जिलेभर में कुल 115 केन्द्र थे। अब इसे बढ़ाकर अब 117 किए गए हैं। 10वीं में कुल 12521 परीक्षार्थी तथा 12वीं में 9082 परीक्षार्थी हैं। इधर ,भले ही परीक्षा केन्द्र बढ़ाए जा रहे हैं। लेकिन, प्रतिवर्ष 10वीं, 12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या घटती जा रही है। बता दें कि वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा में 10वीं में 14851 तथा 12वीं में 10324 कुल 25175 विद्यार्थी शामिल हुए थे। लेकिन, इस बार फिर दोनों कक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या में कमी देखी जा रही है। बता दें कि पिछले वर्ष से परीक्षा सेंट्रल की तर्ज पर सेमेस्टर वाइस कर दिया गया है। जिससे परीक्षा उत्तीर्ण करने में विद्यार्थियों को सुविधा मिली है।