केन्द्रीय विद्यालय में 6 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम का समापन

महासमुंद। पीएम योजना के तहत 6 दिवसीय एनआईईएलआईटी इंटर्नशिप के समापन पर विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण मंडल के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। बता दें कि गत दिनों पीएम केंद्रीय विद्यालय में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। कार्यक्रम में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता, कोडिंग, पाइथन प्रोग्रामिंग, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग,साइबर सुरक्षा और अभिगणक संबंधी अन्य तकनीकी विषयों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कंसल ने कहा कि यह इंटर्नशिप छात्रों को भविष्य के तकनीकी युग के लिए तैयार करेगी और उन्हें नई डिजिटल तकनीकों से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी,जिससे भविष्य में बच्चे लाभांवित होंगे।
कार्यक्रम के प्रभारी लोकेश सिंह ने कहा कि यह इंटर्नशिप प्रोगाम विद्याथीर्यों के डिजिटल स्किल को नए आयाम में पहुंचाएंगी और विद्यार्थीगण नए तकनीकी ज्ञान से अपना भविष्य बनाने के लिए अग्रसर होंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस पहल की सराहना की। यह इंटर्नशिप छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उनके करियर निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगी। प्रशिक्षण मंडल के सदस्यों में अंकिता सिंह बघेल, प्रो. डॉ भावना , डॉ. पूनम सिंह एवं इरफान शामिल हुए । यह जानकारी जितेंद्र कुमार चंद्राकर ने दी ।