महाविद्यालय में विज्ञापन प्रस्तुतिकरण का आयोजन
महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 2 दिसंबर को वाणिज्य संकाय के एम काम तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विपणन एवं विज्ञापन प्रबंध में असाइनमेंट के रूप में विज्ञापन प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने उत्पाद की उपयोगिता, गुण, रंग रूप, संरचना को प्रदर्शित करते हुए उपभोक्ता को वस्तु क्रय करने के लिए प्रेरित करने विज्ञापन किया। जिसमें एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के 04 विद्यार्थियों ने विज्ञापन का प्रस्तुतीकरण किया । जिसमें अनेक विषय जैसे सनसिल्क शैंपू, एसआईआर, साइबर क्राइम, हेयर आॅयल, ब्रेड, डिटर्जेंट पाउडर, निकिता सॉल्वड, विक्स चॉकलेट, मेंटोस, मैजिक पेन, फेस वॉश जैसे विभिन्न विषयों पर विज्ञापन बनाकर प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अजय कुमार राजा ने आज के प्रतिस्पर्धा के युग में विज्ञापन की महत्ता को बताते हुए कहा कि ‘जो दिखता है वही बिकता है’। विज्ञापन पर किया गया व्यय कभी व्यर्थ नहीं जाता, यह व्यय ना होकर विनियोग है। जिससे उत्पाद का प्रचार-प्रसार कर भविष्य में लाभ कमाया जा सकता है। प्रस्तुतीकरण से विद्यार्थियों में झिझक दूर होती है। सहायक प्राध्यापक वाणिज्य राजेश्वरी सोनी ने आभार प्रदर्शन करते हुए बताया कि विभागीय गतिविधियों में नवीनता लाने के लिए विभाग के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। विज्ञापन बनाओ प्रस्तुतिकरण असाइनमेंट में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मनीषा प्रधान, मनबोध चौहान, परवीन नजीब, डॉ भूपेंद्र पात्र, एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
