मारपीट करने वालों पर अपराध दर्ज

महासमुंद। पिथौरा पुलिस ने लाखागढ़ में एक लड़के के साथ मारपीट के मामले में आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया है। सीमा यादव ने थाने में शिकायत की है कि 30 नवंबर की दोपहर करीब 03 बजे उसका बेटा शुभम यदु घर के बाहर बैठा था, उसने आकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले कुबेर कश्यप शराब पीकर आए और गाली- गलौज कर मारपीट की । रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।