दो तस्कर से 5 लाख का 10 किलो गांजा बरामद, दो भेजे गए जेल

महासमुंद। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रेहटीखोल के पास नेशनल हाईवे पर पुलिस ने बाइक में गांजा तस्करी करते 10 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि पुराना सरकंडा लोधीपारा जिला बिलासपुर निवासी राजकुमार ठाकुर (42) व कोनी वार्ड-6 थाना कोनी जिला बिलासपुर निवासी सरजू श्रीवास (45) दोनों बाइक से गांजे की तस्करी कर रहे थे। उनके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में 10 किलो गांजा (मूल्य करीब पांच लाख रुपये ) और तस्करी में प्रयुक्त बाइक सीजी 10 बीयू 3679 सहित अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।