सड़क हादसे में युवक की मौत
महासमुंद। अज्ञात वाहन की ठोकर से अमलीडीह चौक के पास बाइक चालक की मौत हो गई। पिथौरा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। ग्राम भिथीडीह निवासी भूपेंद्र डड़सेना (29) बाइक पल्सर क्रमांक सीजी 06 जीपी 7278 से पिथौरा गया था, पिथौरा से वापस घर भिथीडीह लौटने के दौरान शाम करीब 7.30 बजे अमलीडीह चौक के पहले अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर भूपेंद्र की बाइक को ठोकर मार दिया। सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत अपराध कायम किया है।
