नपाध्यक्ष ने किया सभापतियों के कक्ष का शुभारंभ
महासमुंद। नगर पालिका परिषद में आज पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने सभापतियों के कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यों की पारदर्शिता एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा विकास में गति लाने समस्त सभापतियों को नवीन कक्षों का आबंटन किया गया है। अब सभापति अपने कक्ष में अपने वार्डों के नागरिकों तथा संबंधित कार्यों से जुड़ी आवेदकों से सुगमता से मिल सकेंगे। और शहर विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर सभापति श्रीमती ज्योति रिंकू चंद्राकर, श्री ईश्वरि संजय भोई, सूरज नायक, जय देवांगन, गुलशन साहू, जीतेन्द्र ध्रुव, हाफ़िज़ कुरैशी, विक्की मुस्ताक, श्रीमती शुभ्रा मनीष शर्मा, श्रीमती सुनैना पप्पू ठाकुर, धनेन्द्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, मुन्ना देवार, राहुल आवड़े एवं विभागीय प्रभारी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
