महुआ शराब के साथ पकड़ा गया युवक

महासमुंद। खेमड़ा तालाब के पास शराब बिक्री कर रहे एक युवक पर बसना पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेमड़ा तालाब के पास वार्ड -17 खेमड़ा निवासी निर्मल यादव (19) से 3 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब (कीमत 600 रुपए) जब्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की।