गरीय निकाय आम निर्वाचन, नाम वापसी के बाद अभ्यर्थी की सूची जारी
कोण्डागांव, 31 जनवरी 2025। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत जिले के नगरीय निकायों में नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह भी आबंटित कर दिए गए हैं। नाम वापसी के बाद नगरपालिका परिषद् कोण्डागांव से अध्यक्ष पद हेतु 3 एवं पार्षद के लिए 54 अभ्यर्थी, नगर पंचायत फरसगांव से अध्यक्ष पद हेतु 2 और पार्षद हेतु 35 अभ्यर्थी तथा नगर पंचायत केशकाल से अध्यक्ष पद हेतु 5 और पार्षद पद हेतु 55 अभ्यर्थी निर्वाचन में शामिल होंगे। नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु नरेन्द्र देवांगन, नरपति पटेल और नीलकंठ शार्दूल का नाम शामिल है। इसी प्रकार नगर पंचायत फरसगांव से अध्यक्ष पद हेतु प्रशांत पात्र ‘गोलु’ और उग्रेश चंद मरकाम और नगर पंचायत केशकाल से अध्यक्ष पद हेतु गोपाल बघेल, पितांबर नाग, रमेश कुमार नेताम, अंजु बेलसरिया और बिहारी लाल शोरी का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए मतदान तिथि 11 और मतगणना 15 को होगी।