ईव्हीएम से दो पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया की दी गई जानकारी

कोण्डागांव, 01 फरवरी 2024। नगरीय निकाय आम निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकायों में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जागव बोटर कार्यक्रम के तहत व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के जामकोट पारा वार्ड स्थित सांस्कृतिक भवन, बाजार पारा आंगनबाड़ी और बाजार पारा मिडिल स्कूल में मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान मतदाता एक ही ईव्हीएम से अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान कैसे करेगा इस प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई, ताकि मतदाता सही तरीके से अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए अपना मतदान कर सकें। साथ ही सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। गौरतलब है की नगरीय निकायों में आगामी 11 फरवरी को अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान होगा।