ईव्हीएम के प्रति मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

कोण्डागांव, 31 जनवरी 2025। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए ईव्हीएम से मतदान होगा। मतदाताओं को इस प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के रिटर्निंग ऑफिसर श्री अजय उरांव के मार्गदर्शन में ज्ञान ज्योति शासकीय प्राथमिक शाला लोहारपारा और शासकीय माध्यमिक स्कूल डोंगरीपारा में ‘जागव बोटर (जाबो)’ अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में मतदाताओं को ईव्हीएम के उपयोग, मतदान प्रक्रिया, और अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु मतदान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।