होलीफेथ स्कूल में विद्यर्थियों को दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी
महासमुंद 1 फरवरी 2025। द न्यू होलीफेथ स्कूल में यातायात विभाग के सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र दुबे व आरक्षक हरीश चंद्राकर ने यातायात नियमों की जानकारी दी। श्री दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अनुशासनप्रिय होना चाहिए। अनुशासित रहकर ही हम सुखी जीवन निर्वाह कर सकते हैं। आवागमन के दौरान सावधानी बरतने हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट लगाना, वाहन चलाते समय चलचित्र से बात न करना, जेब्रा क्रॉसिंग में ही चलाना, वाहन का बीमा कराना इत्यादि। इसी परिप्रेक्ष्य में आरक्षक हरीश ने सिग्नल, रेड लाइट, येलो लाइट, ग्रीन लाइट, हमेशा बाएं चलने, अगर हमारे कोई सड़क दुर्घटना हो गई हो तो प्राथमिक उपचार, एंबुलेंस को सूचित करने आदि दिशा-निर्देश दिए। आरक्षक महेंद्र दीवान, राधे चंद्रवंशी, गौरव नवरंगे ने अपने-अपने विचार रखे। संस्था की प्राचार्य सरवरी पींचा ने बच्चों से कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर महत्वपूर्ण बिंदुओं को आत्मसात करना है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका ललिता चंद्राकर, शिक्षक भवेंद्र पांडे व आभार व्यक्त वरिष्ठ शिक्षिका ह्रितिक साहू ने किया। छात्रा अक्षत भारद्वाज ने प्रत्युत्तर में सहायक उपनिरीक्षक दुबे को बताया कि हेलमेट लगाने से हमारा सिर भी सुरक्षित रहता है। धूप, धूल, नमी व सरसराती हवा का प्रभाव नहीं पड़ता। इस अवसर पर शिक्षकगण पूजा कामदार, सविता चंद्राकर, आकांक्षा मिश्रा, लेखा चंद्राकर, रुचि साहू, गरिमा पटेल, चिशांत गोस्वामी, शाला नायिका रूही महतो, रिहांश साहू, राज तिवारी, काव्या, संजूलिका, रुद्र आदि तथा भृत्य शानू का योगदान रहा।