जिपं सदस्य के लिए 47 ने भरा नामांकन

महासमुंद 1 फरवरी 2025। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिले का सिलसिला जारी है। चुनाव के मद्देनजर शनिवार को नामांकन दाखिल किया गया। शुक्रवार तक पंच पद के लिए 1958, सरपंच 331, जनपद सदस्य हेतु 81 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 47 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में कितने प्रत्याशी हैं। यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में बसना, सरायपाली, द्वितीय चरण में पिथौरा और बागबाहरा तथा तृतीय चरण में महासमुंद में चुनाव होना है। जनपद सदस्य, पंच, सरपंच पद के लिये नामांकन दाखिल करने जनपद पंचायत में उम्मीदवारों की भीड़ लगी रहीं। वहीं, जिला पंचायत सदस्य के लिये क्षेत्र क्रमांक 1 से 15 तक के लिये जिला पंचायत में नामांकन दाखिल किया जा रहा है। यहां नाम निर्देशन पत्रों की जांच के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, जनपद पंचायत में पंच व सरपंच के लिए 3 काउंटर बनाए गए हैं।