ननि, पंचायत चुनाव, सीईओ, सीएमओं तथा सेक्टर ऑफिसर की सयुंक्त बैठक

दंतेवाड़ा, 1 फरवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समस्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी थी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित करने के लिए समन्वय सुनिश्चित करें। इस दिशा में सभी जनपद सीईओ, नगर पालिका एवं नगर पंचायत सीएमओ तथा सेक्टर ऑफिसर, को टीम भावना के साथ समन्वय स्थापित कर दायित्व निर्वहन करें। इसके साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता हेतु नगरीय निकायों के हर वार्डों में ‘‘डेमो‘‘ ईव्हीएम मशीन से मतदान प्रक्रिया का जीवंत प्रदर्शन कराना सुनिश्चित करें क्योंकि यह देखा गया है कि निकाय निर्वाचन में प्रत्येक स्तर पर एक से अधिक प्रत्याशी होने के कारण प्रायः मतदाताओं के समक्ष असमंजस की स्थिति आती है। इस देखते हुए डेमो ईव्हीएम मशीन का निकायों के हर वार्डों में जीवंत प्रदर्शन किया जायें। साथ ही मतदान केंद्रों में मतदाता हेतु मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली,पेयजल, रैम्प,व्यवस्थित प्रसाधन कक्ष की सुविधा अनिवार्य होनी ही चाहिए। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को ईव्हीएम मषीन से जुड़ी समस्याओं का निराकरण की पूरी जानकारी, मतदाताओं के प्रबंधन, कानून व्यवस्था के संबंध में भी सतर्क रहना होगा। इसके अलावा मतदान दिवस पर कंट्रोल रूम भेजने वाले प्रत्येक प्रपत्रों की परिपूरित जानकारी समय पर भेजना भी सेक्टर अधिकारियों की अहम जिम्मेदारी है। इस संबंध में जिन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क संबंधी समस्याएं आ रही है, वहां रनर की भी व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जनपद सीईओ और सीएमओं को विशेष रूप से निर्देशित किया कि मतदान दलों के लिए भोजन और स्वल्पाहार की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देवें। इस संबंध में आगामी दिवस सेक्टर अधिकारियों की अन्य बैठक आयोजित करने की बात कलेक्टर ने कही। इसके साथ ही बैठक में सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था, निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार वाहनों की व्यवस्था,मतदान दलों की मतदान केंद्रों में रवानगी और मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों की वापसी के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा सहित निर्वाचन दायित्वों से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।