कपड़ा व्यापारी से ऑनलाइन ठगी

महासमुंद 1 फरवरी 2025। ग्राम चारभांठा के एक कपड़ा व्यवसायी के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। मामला बीते साल नवंबर का है। जिसकी रिपोर्ट व्यवसायी ने सांकरा थाने में दर्ज कराई है। सांकरा पुलिस को कपड़ा व्यापारी दयानिधि साहू ने बताया कि उसके बैंक खाते से नवंबर 2024 को उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के खाताधारक ने 1 लाख 44 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि जब उसने 9 नवंबर 2024 को बैंक बैलेंस चेक किया तब ऑनलाइन ठगी की जानकारी हुई। उसने मामले की शिकायत साइबर सेल में भी की है। आरोपी खाताधारक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।