ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
महासमुंद। ट्रक की टक्कर स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम बोकरामुडा खुर्द दुहानीपारा निवासी व वर्तमान में वार्ड 07 कर्रापारा में रहने वाले माधव पांडे के घर 1 जनवरी को सूरज मरावी, अमुल मरकाम, कृष्णा ध्रुव, राजेन्द्र गोड घूमने आये थे और उसके घर में रूके थे। 19 जनवरी की रात 8 बजे बागबाहरा जाने के नाम पर सूरज मरावी, कृष्णा ध्रुव और अमुल मरकाम तीनों प्रार्थी के स्कूटी क्रमांक सीजी – 06 एचए 4846 से निकले थे। रात करीब 9. 45 बजे सूचना मिली कि सूरज मरावी, कृष्णा ध्रुव और अमुल मरकाम का खालसा टीवीएस के पास अज्ञात ट्रक से दुर्घटना हो गया है। प्रार्थी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सूरज मरावी के सिर में अज्ञात ट्रक का चक्का चढ़ गया है, और उसकी मौत हो गई है। वहीं घायल अमुल मरकाम और कृष्णा ध्रुव को डायल 112 वाहन की मदद से सीएचसी बागबाहरा ले जाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1), 125(a), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।