बम्हनी में 30 से सावित्री देवी की प्राण प्रतिष्ठा
महासमुंद। जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर स्थित श्वेत गंगा बम्हनेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में श्री सावित्री देवी प्राण-प्रतिष्ठा एवं यज्ञ का आयोजन 30 जनवरी से 1 फरवरी तक किया गया है। यज्ञाचार्य पं. पंकज तिवारी होंगे। पंचवटी परिवार की कुलदेवी मां सावित्री देवी की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान अमिनेश अग्रवाल, उप जजमान राजेश अग्रवाल, सह जजमान अमिताभ अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल हैं। पंचवटी परिवार के डा. संतोष अग्रवाल ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 9 से श्री गणेश, पंचांग पूजन, जल कलश यात्रा के साथ सावित्री माता की मूर्ति का मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापन, वेदी पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, मेवाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, हवन, शयनाधिवास, 31 जनवरी को वेदी पूजन, वास्तु शांति, शिखर कलश, ध्वजारोहण, रुद्राभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं 1 फरवरी को यज्ञ, पूणार्हुति व दोपहर में प्रसादी भंडारा होगा। 31 जनवरी की शाम 7 बजे मीना साहू का पंडवानी कार्यक्रम रखा गया है।