समाज के वरिष्ठ सदस्य का किया सम्मान

महासमुंद। छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज पंजीयन क्रमांक 1657 के संस्थापक सदस्य तथा गोस्वामी समाज के नीति निर्माण समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर समाज के लिए योगदान देने वाले ओंकार पुरी से गोस्वामी समाज जिला इकाई महासमुंद के पदाधिकारियों द्वारा उनके गृहग्राम तोरला जाकर उनसे मुलाकात किया गया। साथ ही जिले की ओर से उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष तोषण गिरि गोस्वामी, रामेंद्र गिरि, शंकर पुरी, ओमप्रकाश पुरी, डिगेंद्र गिरि, यशवंत गिरि, दीनदयाल पुरी, शाश्वत पुरी उपस्थित थे। जिला इकाई के इस कार्य की प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि, विजय पुरी, कार्तिक पुरी, चोला गिरि आदि ने सराहना कर हर्ष व्यक्त किया है ।