शहीद प्रमोद पटेल को दी श्रद्धांजलि

महासमुंद। जिले के पिथाैरा के स्थानीय शहीद स्मारक में अमर शहीद प्रमोद पटेल का शहादत दिवस श्रद्ध पूर्वक मनाया गया। स्मारक स्थल पर शहीद प्रमोद पटेल की माता रामबाई, पिता बृजराम, वीर वधु किरण पटेल व समिति सदस्य आदि पहुंचे। एवं पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। पश्चात देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गयी। साथ ही शहीद प्रमोद पटेल की शहादत पर गर्व करते उनके उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी गई। वीर वधु किरण पटेल द्वारा उनकी शहादत पर विस्तार से वर्णन किया। इस अवसर पर किरण पटेल ने शहीद स्मारक समिति का धन्यवाद करते कहा कि ऐसा पवित्र स्थल जहां देश के अमर शहीदों को नमन किया जाता है, वंदनीय है। श्रद्धांजलि सभा उपरांत 2 मिनट माैन रखकर शहीद प्रमोद पटेल व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। संचालन साहित्यकार संतोष गुप्ता व आभार प्रदर्शन समिति के रितेश महंती ने किया। इस दाैरान स्मारक समिति सदस्यों सहित नगर वासी उपस्थित थे।