ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

महासमुंद। बेलसोंड़ा रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रक से मोटरसाइकिल टकराने जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी अनुसार कोसमखुटा निवासी युसूफ खान 36 वर्ष अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एम एच 1739 से रायपुर की ओर जा रहा था। जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बेलसोंड़ा रेलवे क्रासिंग करीब करीब 2 बजे ट्रक क्रमांक टीएन 28 बीजे 6006 से कुचला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। और शव को पोस्टमार्टम के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।