मृतिका मुक्तामनी टोप्पो के परिजन को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ
जशपुरनगर 06 नवम्बर 2024/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना की पहल से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से समूह की दीदियों को सामुदायिक संवर्ग के द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मृतिका मुक्तामनी टोप्पों के पति व नोमिनी सवियन टोप्पो के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ विगत दिवस 05 नवम्बर 2024 को मिला।
जनपद सीईओ जशपुर लोकहित भगत ने बताया कि जशपुर विकासखण्ड के अंतर्गत् ग्राम पंचायत सिटोंगा में स्व सहायता समूह से जुड़ी मुक्तामनी टोप्पों का निधन 08 मार्च 2024 को हो गया था। मृतिका मुक्तामनी टोप्पो के पति को पीएमजेजेबीवाई के तहत् 02 लाख रूपए का राशि छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक पुरानीटोली के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार, कैसियर अर्पिता हंसरा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान के विकासखण्ड परियोजना प्रबंध संदीप बेक एवं बैंक मित्र सीमा तिर्की की उपस्थिति में प्रदाय किया गया।