जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर हंगामा, हाथापाई

जम्मू-कश्मीर 7 नवंबर 2024। आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा विधानसभा में हंगामा हो गया। इस दौरान जमकर बवाल हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर विस में विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 के बैनर दिखाए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी के कुछ विधायकों को धक्के देकर बाहर निकाला दिया गया। विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक दिन पहले भी हंगामा हुआ था। तमाम विवाद के बाद सदन स्थगित कर दी गई थी। गुरुवार सुबह सेशन फिर शुरू हुआ। विधायक खुर्शीद अहमद ने फिर अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाया। सुनील शर्मा के आपत्ति जताने के बाद विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया। बुधवार को भी उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद यह हंगामा हुआ।