कोयला मंत्रालय ने सततता और स्वच्छता पहल का संचालन किया

विशेष अभियान 4.0
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2024। वर्तमान में जारी विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत कोयला मंत्रालय अपने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के साथ अभियान के तैयारियों के चरण में चयनित अनेक गतिविधियों का सक्रिय रूप से क्रियान्वयन कर रहा है। इस प्रयास से कोयला क्षेत्र में स्वच्छता, दक्षता और सततता में वृद्धि के लिए लक्षित कई श्रेष्ठ प्रयासों को स्वीकरण करने को प्रोत्साहन मिला।
मंत्रालय ने 2 से 31 अक्टूबर 2024 के मध्य क्रियान्वयन चरण में अहम प्रगति दर्ज की। अब तक 62,08,064 वर्ग फुट के लक्ष्य के अनुपात में 211 स्थानों पर 13,01,043 वर्ग फुट स्थान स्वच्छ किया गया। 8,286 एमटी स्क्रैप के लक्ष्य के अनुपात में 3,516 एमटी स्क्रैप समाप्त किया गया, जिससे 83,709,707 रूपये का राजस्व अर्जित हुआ। इसके साथ ही 15,322 भौतिक और इलेकट्रोनिक फाइलों की समीक्षा की गई और 5,253 फाइलों को हटाया/बंद किया गया।
केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी किशन रेड्डी ने नागपुर में वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के दौरे में कार्य़स्थलों और इससे जुड़े क्षेत्रों में स्वच्छता बनाने में सफाई कर्मचारियों द्वारा अटल निष्ठा और परिश्रम के लिए उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान उनके विशेष अभियान की सफलता में अपरिहार्य योगदान का साक्षी है, जो मंत्रालय द्वारा सफाई और स्वच्छ पर्यावरण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।